East Singbhum News : 5 कमरों के जर्जर भवन में चल रहा पटमदा मॉडल इंग्लिश स्कूल, बारिश में टपकता है पानी, टूटकर गिरती है छत
सरकारी शिक्षा व्यवस्था का हाल. 13 वर्षों में स्कूल को न अपना भवन मिला, न शिक्षक
By ANUJ KUMAR | March 25, 2025 11:53 PM
पटमदा. पूर्वी सिंहभूम जिले के सुदूर देहात पटमदा के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देने के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2012 में पटमदा मॉडल इंग्लिश उच्च विद्यालय स्थापित की. 13 वर्षों बाद भी स्कूल को न अपना भवन मिला है, न शिक्षक. यहां मध्य विद्यालय पटमदा, जाल्ला से उधार में मिले पांच कमरों के जर्जर भवन में छठी से 10वीं तक के 117 बच्चे पढ़ते हैं. इसके एक कमरे में प्रयोगशाला है. स्कूल की लाइब्रेरी में भी कक्षाएं चलती हैं. छठी व सातवीं के बच्चे एक कमरे में पढ़ते हैं. बारिश में कक्षा की छत टपकती है, छत का हिस्सा टूटकर गिरता रहता है. इससे बच्चों को चोट लगने का खतरा रहता है.
स्कूल की दुर्व्यवस्था देख नामांकन नहीं लेना चाहते बच्चे
बारिश के दिनों में पठन-पाठन में परेशानी
मॉडल स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापिका स्नेहलता कुमारी ने बताया कि कमरे के अभाव में भी बच्चों को अच्छे तरीके से पठन-पाठन कराया जाता है. जर्जर भवन से छत की ढलाई गिरने पर दुर्घटना का डर रहता है. इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग को लिखित शिकायत की गयी. अबतक सुनवाई नहीं हुई.
विधायक मंगल कालिंदी ने विधानसभा में तीन बार मामला उठाया
मॉडल स्कूल भवन पांच वर्षों से तैयार, दीवारों में पड़ने लगी दरार
बामनी में निर्माणाधीन पटमदा मॉडल इंग्लिश स्कूल 5 वर्षों से तैयार है. स्कूल की दीवारों में दरारें पड़ने लगी हैं. संबंधित विभाग भवन का उपयोग नहीं क्यों नहीं कर रहा है, इस बारे में किसी अधिकारी को जानकारी नहीं है.
एक कमरे में चलती हैं तीन-तीन कक्षाएं
मध्य विद्यालय पटमदा (जाल्ला) के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरबिंद कुइला ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर वर्ष 2012 में स्कूल के 10 कमरों में पांच कमरे मॉडल इंग्लिश स्कूल को दिया गया. उनके पास मात्र पांच कमरे हैं. इसमें एक कमरे को आइसीडी मीटिंग रूम बनाया गया है. क्लास 6, 7 व 8 को एक-एक कमरे दिये गये हैं. बाकी दो कमरों में से एक में 1,2 व 3 क्लास की पढ़ाई एक साथ होती है. दूसरे कमरे में 4 व 5 क्लास की पढ़ाई होती है. इस संबंध में संबंधित विभाग व उच्च अधिकारी से कई बार लिखित शिकायत की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .