East Singhbhum News : आनंद लोक अपार्टमेंट के दो फ्लैट से लाखों की चोरी, लोगों में आक्रोश
. घाटशिला थाना क्षेत्र के दाहीगोड़ा स्थित आनंद लोक कॉम्प्लेक्स अपार्टमेंट में रविवार की देर रात चोरों ने दो फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया.
By AKASH | July 28, 2025 11:51 PM
घाटशिला.
घाटशिला थाना क्षेत्र के दाहीगोड़ा स्थित आनंद लोक कॉम्प्लेक्स अपार्टमेंट में रविवार की देर रात चोरों ने दो फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. वहीं एक अन्य फ्लैट में चोरी करने में असफल रहे. एक फ्लैट का गेट नहीं खुलने पर चोरों ने बाहर से चिटकनी लगा दी. चोरों की संख्या लगभग आधा दर्जन बतायी जा रही है. सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए हैं. इसके सहारे पुलिस सुराग ढूंढने में जुटी है. सोमवार की सुबह चोरी की सूचना पाकर घाटशिला पुलिस पहुंची. जमशेदपुर से डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू की. डॉग स्क्वाड की टीम ने सर्कस मैदान होते हुए मीना बाजार इलाके तक गयी. कुछ अहम सुराग मिलने की बात सामने आयी है. डॉग स्क्वाड ने चप्पल, छाता, शर्ट और स्क्रूड्राइवर जैसी सामग्रियों को सूंघकर सर्कस मैदान और मीना बाजार तक दो बार चक्कर लगाये. लोगों को शक है कि चोर पीछे की बाउंड्री से अंदर घुसे थे. घटनास्थल के पास कई चप्पल और गेंता मिले हैं.
बाहर का सीसीटीवी कैमरा खराब, अंदर के चल रहे
चिकित्सा के लिए बाहर गये थे दंपती, घर में हो गयी चोरी
गंगा अपार्टमेंट के सेकंड फ्लोर स्थित पार्थो गांगुली के फ्लैट का मुख्य द्वार तोड़कर चोरों ने चोरी की. उस वक्त गांगुली दंपती चिकित्सा के लिए शहर से बाहर थे. सूचना पर जमशेदपुर से उनकी बेटी पी. राय और दामाद सुजय राय पहुंचे. पुलिस को चोरी हुए सामान की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि लगभग लाखों रुपये की चोरी हुई है.
गांव गया है परिवार, चोरों ने हाथ साफ किया
आसपास के अपराधियों पर शक
आनंदलोक अपार्टमेंट में कुल 60 फ्लैट हैं. यहां रहने वाले किसी ने कुछ नहीं देखा. आनंदलोक कॉम्प्लेक्स में गंगा, यमुना और सरस्वती नाम से तीन भाग में बने 60 फ्लैट हैं. चोर लगभग दो घंटे तक परिसर में घूमते रहे.डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और घाटशिला पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर मामले का खुलासा किया जायेगा.
अजीत कुमार कुजूर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .