गालूडीह. गालूडीह के बड़बिल में संचालित बिरसा फन सिटी वाटर पार्क का लाइसेंस जुलाई, 2024 में समाप्त हो गया है. करीब एक साल से बिना लाइसेंस रिन्युअल के वाटर पार्क चल रहा था. प्रशासनिक जांच में उक्त जानकारी मिली है. जानकारी हो कि 5 जून, 2025 की दोपहर में वाटर पार्क के बेव पुल में बच्ची सृष्टि कुमारी की डूबने से मौत हो गयी थी. पुलिस-प्रशासन ने पार्क को सील कर दिया था. घटना के पांच दिन बीत गये. पुलिस-प्रशासन ने पार्क संचालक को तमाम दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था. गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि वाटर संचालक ने थाने में जो दस्तावेज दिखाये हैं, उसके अनुसार वाटर पार्क का लाइसेंस जुलाई 2024 तक मान्य था. इसके बाद उन्हें रेन्युअल कराना था, जो नहीं कराया गया. एक साल से वाटर पार्क बिना लाइसेंस यानी प्रशासनिक अनुमति के बिना चल रहा है. वाटर पार्क का लाइसेंस उपायुक्त कार्यालय से मिलता है.
संबंधित खबर
और खबरें