East Singhbhum News : जलमीनार बनी विज्ञापन मीनार

घाटशिला : दाहीगोड़ा में वर्षों से खराब पड़ी जलमीनार, लोगों को नहीं मिल रहा पानी

By AKASH | June 10, 2025 12:16 AM
feature

घाटशिला.

घाटशिला प्रखंड की गोपालपुर पंचायत स्थित दाहीगोड़ा बैंक ऑफ इंडिया गोपालपुर शाखा के पास 15वें वित्त आयोग के तहत वर्ष 2022 में लगभग 4 लाख 94 हजार रुपये की लागत से एक सौर ऊर्जा चालित जलमीनार का निर्माण किया गया था. उद्देश्य था राहगीरों, स्थानीय दुकानदारों और आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल की सुविधा प्रदान करना. शुरुआती दिनों में यह व्यवस्था कारगर रही, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार यह जलमीनार एक-दो महीने बाद ही खराब हो गयी और तब से अब तक लगभग साढ़े तीन वर्षों से बेकार पड़ी है. अब यह जलमीनार झाड़ियों- जंगलों से ढंक गयी है. नीचे लगे नल पूरी तरह सूखे पड़े हैं, जबकि गर्मी के इस भीषण मौसम में क्षेत्र के लोगों और राहगीरों के लिए यह एक उपयोगी संसाधन हो सकता था. लाखों की लागत से बना यह जलमीनार जहां लोगों की प्यास बुझाने के लिए बनाया गया था, वहीं अब यह सिर्फ विज्ञापन लगाने का खंभा बनकर रह गया है. स्थानीय लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि सार्वजनिक संपत्ति पर निजी स्कूल का प्रचार बोर्ड कैसे लगाया गया. इससे यह संदेह उत्पन्न होता है कि कहीं यह टंकी केवल प्रचार का माध्यम बनकर तो नहीं रह गया.

अरविंद सिंह, दाहीगोड़ा निवासी

– बासुदेव बेहरा, स्थानीय दुकानदार

मनोज कुमार सीट, स्थानीय दुकानदार

-राजेश बंसल, स्थानीय दुकानदार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version