पटमदा.पटमदा की जोड़सा पंचायत के घोड़ाबांधा गांव निवासी महिला लक्ष्मी सिंह ने नशे की हालत में बुधवार देर रात घर में सोये पति किशन सिंह (48) की दाउली से काटकर हत्या कर दी. मामले की सूचना मुखिया प्रतिनिधि ने गुरुवार देर शाम पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत को दी. सूचना मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह दल-बल के साथ गांव में पुलिस पहुंची. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दाउली को भी जब्त कर लिया है. इस संबंध में शुक्रवार देर शाम को मृतक के पुत्र तपन सिंह की लिखित आवेदन पर मां लक्ष्मी सिंह के खिलाफ पटमदा थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें