East Singhbhum News : जो सत्य के मार्ग पर चलते हैं, वे प्रभु यीशु के करीब होते हैं : रेबरन कंडुलना

गुड फ्राइडे पर घाटशिला और मऊभंडार के चर्चों में हुई विशेष प्रार्थना सभा, प्रभु यीशु के बलिदान का किया स्मरण, उनके मार्ग पर चलने की ली शपथ

By AVINASH JHA | April 18, 2025 11:57 PM
an image

घाटशिला. घाटशिला और मऊभंडार में शुक्रवार को गुड फ्राइडे का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर ईसाई समुदाय ने विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया. मऊभंडार के सीएनआइ चर्च में सुबह से दोपहर तक विशेष प्रार्थना सभा हुई. इसमें ईसाई समुदाय ने बाइबल पढ़ी. मऊभंडार के सीएनआइ चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में पादरी रेबरन कंडुलना ने कहा कि प्रभु यीशु ने लोगों से प्रेम करना सिखाया. लोगों को विश्वास पात्र बनाया. जो लोगों पर विश्वास करता है, उनकी आत्मा शुद्ध होती है. वह प्रार्थना का हकदार बनता है. जो प्रार्थना करता है, उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है. उन्होंने सभी समुदाय के लिए सुख और समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के बताये गये मार्ग पर चलकर हम सही मनुष्य बन सकते हैं. उन्होंने लोगों को बाइबल में लिखी गयी बातों को सुनाया. उन्होंने कहा कि सत्य पर चलना कठिन है, पर वही प्रभु यीशु के करीब होते हैं. मौके पर सीएनआई चर्च के अध्यक्ष अनिल हैरिंज, सचिव आरएफ बाजराय, कोषाध्यक्ष ब्रिटिश कच्छप समेत ईसाई समुदाय के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और प्रार्थना किया.

प्रेम व क्षमा करना ही धर्म : जितेन डांग

ग्रेस यूनियन चर्च मुसाबनी में पास्टर किरण कुमार, सीएनआइ चर्च मुसाबनी नंबर तीन, बैथल चर्च, संत बरवरा चर्च मुसाबनी, विलिवर चर्च तालाडीह सुरदा में गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थना सभा हुई. प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को याद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version