घाटशिला. घाटशिला और मऊभंडार में शुक्रवार को गुड फ्राइडे का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर ईसाई समुदाय ने विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया. मऊभंडार के सीएनआइ चर्च में सुबह से दोपहर तक विशेष प्रार्थना सभा हुई. इसमें ईसाई समुदाय ने बाइबल पढ़ी. मऊभंडार के सीएनआइ चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में पादरी रेबरन कंडुलना ने कहा कि प्रभु यीशु ने लोगों से प्रेम करना सिखाया. लोगों को विश्वास पात्र बनाया. जो लोगों पर विश्वास करता है, उनकी आत्मा शुद्ध होती है. वह प्रार्थना का हकदार बनता है. जो प्रार्थना करता है, उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है. उन्होंने सभी समुदाय के लिए सुख और समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के बताये गये मार्ग पर चलकर हम सही मनुष्य बन सकते हैं. उन्होंने लोगों को बाइबल में लिखी गयी बातों को सुनाया. उन्होंने कहा कि सत्य पर चलना कठिन है, पर वही प्रभु यीशु के करीब होते हैं. मौके पर सीएनआई चर्च के अध्यक्ष अनिल हैरिंज, सचिव आरएफ बाजराय, कोषाध्यक्ष ब्रिटिश कच्छप समेत ईसाई समुदाय के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और प्रार्थना किया.
संबंधित खबर
और खबरें