East Singhbhum News : टाटा-रांची हाइवे पर मिले बाघ के पंजे के निशान

टाटा-रांची हाइवे पर मिले बाघ के पंजे के निशान

By ATUL PATHAK | May 20, 2025 12:13 AM
feature

जमशेदपुर, टाटा रांची नेशनल हाइवे पर बाघ के पंजो के निशान मिले हैं. इससे लोगों में हड़कंप मच गया है. खूंटी वन प्रमंडल के वनकर्मियों को सूचना मिली थी कि बाघ रांची प्रमंडल के जंगल से निकलकर रांची टाटा मुख्य मार्ग को पार कर फिर से रांची वन प्रमंडल के जंगल की ओर चला गया है. एनएच 33 स्थित रइसा मोड़ के हर्बल जंगल के पास बाघ के पदचिह्न मिले हैं. सूचना पर वनपाल प्रभात कुमार पाढ़ी, नितेश केशरी, रोशन श्रीवास्तव, अनल सिंह मुंडा, सिप्रिन टूटी व वन विभाग के कर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

मौके पर बाघ के दर्जनों पंजों के निशान मिले, जिससे बाघ के मौजूद होने की आशंका बढ़ गई है. हालांकि अभी तक किसी ने बाघ को नहीं देखा है. इसके बाद से खूंटी वन प्रमंडल के अलावा दलमा के वन अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है. बाघ के पगमार्क मिलने की पुष्टि करते हुए खूंटी प्रमंडल के रेंजर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग को बाघ के पगमार्क मिलने की सूचना मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version