जमशेदपुर, टाटा रांची नेशनल हाइवे पर बाघ के पंजो के निशान मिले हैं. इससे लोगों में हड़कंप मच गया है. खूंटी वन प्रमंडल के वनकर्मियों को सूचना मिली थी कि बाघ रांची प्रमंडल के जंगल से निकलकर रांची टाटा मुख्य मार्ग को पार कर फिर से रांची वन प्रमंडल के जंगल की ओर चला गया है. एनएच 33 स्थित रइसा मोड़ के हर्बल जंगल के पास बाघ के पदचिह्न मिले हैं. सूचना पर वनपाल प्रभात कुमार पाढ़ी, नितेश केशरी, रोशन श्रीवास्तव, अनल सिंह मुंडा, सिप्रिन टूटी व वन विभाग के कर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
संबंधित खबर
और खबरें