गालूडीह. इन दिनों हाट-बाजार में टमाटर के दाम काफी गिर गये हैं. 10 रुपये में कहीं डेढ़ किलो तो कहीं एक किलो टमाटर मिल रहा. हाट में तो शाम होने पर पांच रुपये तक टमाटर बेचकर किसान घर लौट जा रहे हैं. इससे किसानों को गांव से हाट-बाजार तक टमाटर लेकर आने का भाड़ा खर्च तक नहीं उठ रहा है. इसे देखते हुए झाटीझरना पंचायत के कांटाबनी के किसानों ने खेत में कई क्विंटल टमाटर सड़ने के लिए छोड़ दिया. इससे टमाटर पककर सड़कर बर्बाद हो रहा. टमाटर बैल-बकरी खा रहे हैं. किसानों का इससे बड़ा दर्द और क्या हो सकता है. मेहनत, पैसा और समय सब बेकार चला गया. हासिल कुछ नहीं हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें