मऊभंडार शिव मंदिर बजरंग परिषद में अखाड़ा पूजन के साथ पारंपरिक लाठी खेल का प्रदर्शन शुरू

बजरंग बली का ध्वज गाड़ा गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. भगवान श्रीराम की आराधना हुई.

By AVINASH JHA | March 18, 2025 11:51 PM
an image

घाटशिला. मऊभंडार शिव मंदिर बजरंग परिषद में मंगलवार को अखाड़ा पूजन संपन्न हुआ. राम नवमी से पूर्व पारंपरिक रूप से अस्त्र-शस्त्र की विधिवत पूजा की गयी. इसके साथ अभ्यास का शुभारंभ हुआ. पुजारी उमेश पांडेय ने पूजा की. इसके बाद बजरंग बली का ध्वज गाड़ा गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. भगवान श्रीराम की आराधना हुई. आरती के उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान कमेटी के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव व उस्ताद शेखर रेवानी ने पारंपरिक लाठी खेल का प्रदर्शन किया. कमेटी के अन्य सदस्यों ने भी लाठी खेल का प्रदर्शन किया.

चाकुलिया में रामनवमी जुलूस छह को, दिनेश सिंह बने संयोजक

चाकुलिया स्थित नागा बाबा मंदिर परिसर में मंगलवार को रामनवमी झंडा जुलूस को लेकर आमसभा हुई. राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में में सर्वसम्मति से दिनेश सिंह को संयोजक चुना गया. वहीं, संजय दास, विक्रम सिंह चौहान व संदीप चंद को सह संयोजक चुना गया. कार्यकारी सदस्य के तौर पर शुभम दास, अरविंद सिंह, पवन सिंह, समीर नाथ, दीपक सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, रत्नेश कुमार, प्रियांशु राय, रोहित पति, संजय सिंह, चंदन सीट, मुन्ना भारती, राजेश नमाता, बलराम दास, राणा गोप आदि चुने गये. छह अप्रैल की शाम चार बजे नागा बाबा मंदिर परिसर से नया बाजार गौशाला होते हुए बिरसा चौक तक रामनवमी झंडा जुलूस निकाला जायेगा. मौके पर रवींद्रनाथ मिश्रा, अशोक पति, दिलीप पति, जगन्नाथ महतो, राजकुमार मिश्रा, प्रकाश मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version