गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के सुसनीगड़िया गांव के उपरपाड़ा गांव का ट्रांसफॉर्मर 10 दिनों से जला पड़ा है. इससे करीब 40 पर अंधेरे में डूबे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अंधेरे के कारण सांप एवं कीड़े मकोड़ों का भय बना रहता है. साथ ही बच्चों की पढ़ाई-लिखाई चौपट हो रही है. बिजली के अभाव में एक तरफ जहां लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं, वहीं पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. जिन लोगों ने इनवर्टर लगा रखा है, उसकी बैट्री चार्ज न होने से शोपीस बन गया है. मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों को इधर-उधर जाना पड़ रहा है. मोटर न चलने से खेती के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफॉर्मर जलने की शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों से की गयी है. विभाग ने अभी तक कोई पहल नहीं की है. नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को जले हुए ट्रांसफॉर्मर के पास विरोध जताया.
क्या कहते हैं ग्रामीण
ट्रांसफॉर्मर जल जाने से घरों में अंधेरा पसरा है. रोजमर्रा के कार्य बाधित हो रहे हैं. गांव में बिजली सप्लाई ठप होने से ग्रामीणों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोग पानी के लिए भटक रहे हैं. मोबाइल चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. मोबाइल बंद है.
– प्रदीप मुंडा, ग्रामीणट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण पूरे गांव में अंधेरा पसराहै. ग्रामीणों ने बिजली विभाग को ट्रांसफॉर्मर जले होने की शिकायत की है, अभी तक ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग पर कोई पहल नहीं की गयी है. मांग पूरी नहीं हुई तो बिजली विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे.
– काजल महतो, ग्रामीणगांव का ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों को अंधेरे में रहने के साथ कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली अधिकारियों से की लेकिन इसके बाद भी अभी तक सुधार कार्य नहीं किया गया है.
– भागा सोरेन, ग्रामीण
कालाझोर के सालटोला में चापाकल खराब, जलसंकट
घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत के कालाझोर गांव के सालटोला में कई माह से चापाकल खराब पड़ा है. अब गर्मी बढ़ते ही टोला में जलसंकट गहरा गया है. ग्रामीण खेत में बने सिंचाई कुआं से पानी ढोकर ला रहे और अपनी प्यास बुझा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभाग और पंचायत को सूचना दी गयी, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. कुआं का जलस्तर नीचे चला गया. गंदा पानी निकल रहा. मजबूरी में ग्रामीण उसी पानी को कपड़े से छानकर पी रहे हैं. इससे बीमारी फैलने की आशंका है. ग्रामीणों ने चापाकल की मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है