बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना के केशरदा प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप एनएच- 18 पर बुधवार रात एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. बाइक सवार घाटशिला के लालडीह निवासी गोवर्द्धन टुडू (50) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गोवर्द्धन टुडू गुड़ाबांदा अंचल कार्यालय में क्लर्क थे. वे जामताड़ा के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार, गोवर्द्धन टुडू बाइक से बहरागोड़ा की ओर आ रहे थे. ट्रक पेट्रोल पंप से तेल लेकर गलत दिशा में आ रहा था. इस दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गयी. ट्रक ने बाइक को बुरी तरह कुचल दिया. इसमें गोवर्द्धन टुडू की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना तत्काल पुलिस एवं एंबुलेंस को दी गयी. घायल को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. गोवर्द्धन टुडू हेलमेट पहने हुए थे. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही चालक एवं खलासी को हिरासत में लिया है. गोवर्द्धन की वर्ष 2004 में बहाली हुई थी. गुड़ाबांदा में पिछले तीन साल से कार्यरत थे.
संबंधित खबर
और खबरें