गालूडीह. गालूडीह पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार की अहले सुबह छापेमारी कर डीजल चोरी में उपयोग हो रहे 10 चक्का ट्रक (डब्ल्यूबी 33 बी/ 7285) को पकड़ा. ट्रक से कुछ हथियार और करीब 500 लीटर डीजल बरामद किया गया है. ट्रक मालिक का नाम देवब्रत घोष है. पुलिस को लंबे समय से डीजल चोरी करने वाले गिरोह और ट्रक की तलाश थी. पुलिस ने करीब 8 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ट्रक को पकड़ा. थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि हाइवे पर खड़े ट्रकों से बीते कुछ दिनों से रात में डीजल चोरी हो रही थी. डीजल चोरों ने बीते आठ मार्च को खड़िया कॉलोनी के पास खड़े वाहनों से करीब 300 लीटर डीजल चोरी कर ली थी.
संबंधित खबर
और खबरें