East Singhbhum News : चाकुलिया में आधी रात को छात्रावास से भागे चांडिल के दो भाई, शिक्षक पर प्रताड़ित करने क आरोप

समाजसेवी ने दोनों बच्चों को चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर भटकता पाया, आनंद मार्ग हाई स्कूल के छात्रावास की घटना, चांडिल के निवासी हैं दोनों बच्चे, बच्चों के पिता बोले- स्कूल प्रबंधन मुझे अपने बच्चों से बात नहीं करने देता है

By AVINASH JHA | June 30, 2025 4:00 AM
an image

चाकुलिया. चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह आनंद मार्ग हाई स्कूल छात्रावास के दो बच्चे भटकते मिले. चाकुलिया के समाजसेवी कौशिक मोहंती की नजर 12 वर्षीय संदीप महतो व 10 वर्षीय कुलदीप महतो पर पड़ी. दोनों सगे भाई हैं. उन्होंने बताया कि वे आनंद मार्ग हाई स्कूल में पढ़ते हैं. छात्रावास में रहते हैं. शिक्षकों के प्रताड़ना से परेशान होकर आधी रात लगभग ढाई बजे छात्रावास से भाग कर रेलवे स्टेशन पहुंच गये. बच्चों ने बताया कि उनका घर चांडिल में है. इसकी सूचना विद्यालय के प्रिंसिपल सुनील कुमार महतो व बच्चों के पिता को मोबाइल पर दी गयी. बच्चों के पिता ने कहा कि छात्रावास प्रबंधन उन्हें बच्चों से बात करने नहीं देता है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश दिला.

ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य को बच्चों को ले जाने से रोका

छात्रावास में मन नहीं लगने के कारण भागे बच्चे : प्रधानाचार्य

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार महतो ने बताया कि शिक्षकों पर प्रताड़ना का आरोप गलत है. बच्चों की उम्र कम है. माता-पिता को छोड़कर छात्रावास में उनका मन नहीं लग रहा होगा. शायद इसलिए भाग गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version