चाकुलिया. चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह आनंद मार्ग हाई स्कूल छात्रावास के दो बच्चे भटकते मिले. चाकुलिया के समाजसेवी कौशिक मोहंती की नजर 12 वर्षीय संदीप महतो व 10 वर्षीय कुलदीप महतो पर पड़ी. दोनों सगे भाई हैं. उन्होंने बताया कि वे आनंद मार्ग हाई स्कूल में पढ़ते हैं. छात्रावास में रहते हैं. शिक्षकों के प्रताड़ना से परेशान होकर आधी रात लगभग ढाई बजे छात्रावास से भाग कर रेलवे स्टेशन पहुंच गये. बच्चों ने बताया कि उनका घर चांडिल में है. इसकी सूचना विद्यालय के प्रिंसिपल सुनील कुमार महतो व बच्चों के पिता को मोबाइल पर दी गयी. बच्चों के पिता ने कहा कि छात्रावास प्रबंधन उन्हें बच्चों से बात करने नहीं देता है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश दिला.
संबंधित खबर
और खबरें