East Singbhum News : यूसिल अधिकारी के पुत्र को यूपीएससी में मिला 518वां रैंक

रोहित जादूगोड़ा के परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई करता था

By ANUJ KUMAR | April 22, 2025 11:56 PM
an image

जादूगोड़ा. यूसिल में लेखा विभाग में कार्यरत राकेश सिंह के पुत्र रोहित कुमार ने देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा यूपीएससी में 518 रैंक लाकर जादूगोड़ा का नाम रोशन किया है. रोहित कुमार ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि यह उनका छठा प्रयास था. इसमें मुझे 518वां रैंक मिला है. उन्होंने बताया कि देशभर में कुल 1009 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को पास किया है. रोहित जादूगोड़ा के परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई करता था. 2007 में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा 89% अंक लाकर पास किया था. इसके बाद उन्होंने विज्ञान संकाय से 12वीं तक की पढ़ाई की. 12वीं की पढ़ाई के बाद वीआइटी वेल्लोर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. 2018 में बेंगलुरु में रहकर स्टैंडर्ड चार्ट बैंक (यूके के बैंक) में कार्यरत रहे. यहां उन्हें एक मोटे पैकेज पर रखा गया था. उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version