गालूडीह के उलदा में स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में गुरुवार को समारोह आयोजित कर मंदिर की वेबसाइट और मोबाइल एप का लोकार्पण किया गया. मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और जम्मू के आये स्वामी हृदायनंद गिरि जी महाराज ने लोकार्पण किया. मंत्री ने कहा कि वैष्णो देवी धाम मंदिर को धार्मिक पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने में राज्य सरकार पहल करेगी. झारखंड में इकलौता माता का भव्य मंदिर है. धार्मिक पर्यटन स्थल बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. राज्य सरकार की सोच है सभी धर्म अपनी मान्यता के अनुसार आगे बढ़ें. शांति व भाईचारे के साथ उन्नति करें.
रामदास सोरेन ने कहा कि सरकार की सोच है कि राज्य में सभी प्रकार के कॉलेज खुले. शिक्षा में राज्य मजबूत हो, ताकि कोई बाहर पढ़ने ना जाए. आने वाले दिनों में स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए दूसरे राज्य में जाना नहीं पड़ेगा. राज्य में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बनेगी. एनआइटी कॉलेज बनेगा. इसके लिए योजना बन चुकी है. कुछ दिन में काम दिखने लगेगा. मौके पर मंदिर के संचालक राज किशोर साहू ने भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला. मौके पर राजकिशोर साहू, किरण साहू, अनुभव राज, अमित द्विवेदी, नारायण शुक्ला, राजेश कुमार गुप्ता, पूनम देवी, महेंद्र यादव, पीके विश्वास, प्रीति गुप्ता, रामचंद्र मुर्मू, भूतनाथ हांसदा, सतीश शर्मा, किरण शर्मा, राजकुमार गुलाटी, अश्विन शेट्टी समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
माता वैष्णो देवी धाम वेबसाइट पर तीन दिनों में सात लाख लोग जुड़े
स्वामी हृदयानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि अब श्रद्धालु वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम से दान भी दे सकेंगे. मंदिर की वेबसाइट www.matavaishnodevi.org है. गूगल प्ले स्टोर में matavaishnodevidham मोबाइल ऐप उपलब्ध है. वेबसाइट पर तीन दिनों में सात लाख से ज्यादा लोगों ने ओम नमः शिवाय लिखा. तीन साल में 10 लाख से ज्यादा ओम नमः शिवाय लिखने वाले की तस्वीर वेबसाइट पर लगेगी. मूर्ति देकर सम्मानित किया जायेगा. तीन साल में सबसे ज्यादा दान देने वाले को भी सम्मानित किया जायेगा. पांच लाख से ज्यादा डोनेसन देने पर शिलापट्ट पर उनका नाम लिखा जायेगा.
वैष्णो देवी धाम में 61 फीट ऊंचा व 36 फीट चौड़ा शिवलिंग का डेमो जारी
गालूडीह.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है