घाटशिला. घाटशिला और आस-पास के इलाके में बीते कुछ दिनों से दिन में तेज धूप और रात में बारिश से किसानों को नुकसान हो रहा है. तेज धूप से सब्जियां झुलस जा रही हैं, तो बारिश से छोटे पौधे गल जा रहे हैं. कालचिती के ग्राम प्रधान दर्शाती सोरेन ने बताया कि आमतौर पर 15 जून तक नेनुआ की अच्छी पैदावार होती है. इस वर्ष मौसम की मार से लतर सूख रही हैं. हमने जो मेहनत और खर्च किया, वह भी नहीं निकल पा रहा है. बारिश नहीं होती, तो नेनुआ का बाजार भाव 5 रुपये किलो होता. अभी जमशेदपुर के बाजार में 25 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, दुखू सोरेन के परिवार ने बताया कि बारिश से टमाटर सड़ रहे हैं. धूप से छोटे पौधे सूख रहे हैं. फसल बचाना मुश्किल हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें