East Singhbhum News : बारिश ने तोड़ी छोटे दुकानदारों की कमर, महंगी हुईं सब्जियां

घाटशिला क्षेत्र में पिछले एक माह से लगातार हो रही बारिश ने छोटे कारोबारियों की कमर तोड़ दी है.

By AKASH | July 26, 2025 12:14 AM
an image

घाटशिला.

घाटशिला क्षेत्र में पिछले एक माह से लगातार हो रही बारिश ने छोटे कारोबारियों की कमर तोड़ दी है. रोजमर्रा के कारोबारियों पर इसका इतना गहरा असर पड़ा है कि कई परिवारों के सामने भरण-पोषण की चुनौती खड़ी हो गयी है. खेतों में तैयार सब्जियों की फसल बर्बाद हो चुकी है, जिससे स्थानीय मंडियों में सब्जियों की किल्लत हो गयी है. फूलडूंगरी निवासी सब्जी विक्रेता शंकर प्रसाद ने बताया कि उनका पूरा परिवार इसी छोटे व्यवसाय पर निर्भर है. लगातार बारिश से खेतों की सब्जियां पूरी तरह खराब हो गयी. अब बाहर से सब्जियां महंगी दर पर मंगानी पड़ रही हैं, सब्जी बेचकर खास आमदनी नहीं हो रही है, फिर भी सब्ज़ी का कारोबार करना हमारी मजबूरी है. इन दिनों घाटशिला की मंडियों में हरि सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आलू 20-25 रुपये किलो, प्याज 25-30 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि केला 80 रुपये दर्जन, बैंगन 80 रुपये किलो, टमाटर 70-80 रुपये किलो, लौकी 50-60 रुपये किलो, सजना 150 रुपये किलो और कुंदरी 70-80 रुपये किलो तक पहुंच गयी है.

बारिश में ठप पड़ा भूंजा‑लिट्टी का कारोबार

इसी तरह फूलडूंगरी के भुजा और लिट्टी दुकानदार राजेश भकत ने भी अपनी परेशानी जताते हुए कहा हम जैसे छोटे कारोबारी सुबह-शाम भुजा और लिट्टी बेचकर ही घर चलाते हैं, जिस समय लोग बाहर निकलते हैं, उसी समय तेज बारिश शुरू हो जाती है, जिससे कारोबार ठप पड़ जाता है. लगातार हो रही बारिश ने घाटशिला और आसपास के छोटे व्यापारियों को मुश्किल हालात में डाल दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version