East Singhbhum News : संथाली ड्रामा प्रतियोगिता में विक्रमपुर को पहला व मार्चा मारेडी को दूसरा स्थान

कालाझोर में संथाली ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन, दर्शकों की उमड़ी भीड़

By AVINASH JHA | March 25, 2025 12:11 AM
an image

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के कालाझोर गांव में रविवार रात में एनजेएसए क्लब द्वारा संथाली ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पांच ड्रामा टीम के कलाकारों ने भाग लिया. इस दौरान कलाकारों ने संताली ड्रामा का मंचन कर लोगों को प्यार भरी जिंदगी जीने की नसीहत दी, वहीं बीच-बीच में कलाकारों द्वारा कई संताली गीत पेश किये गये. साथ ही एकल व सामूहिक नृत्य पेश कर दर्शकों को अंतिम समय तक कार्यक्रम स्थल पर बांधे रखा. कलाकारों के बेहतर प्रदर्शन से ग्रामीण खूब आनंदित हुए. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली ड्रामा टीम को सोमवार दोपहर में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसमें विक्रमपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही. दूसरे स्थान पर मार्चा मारेडी व तीसरे स्थान पर चोड़ा की टीम रही. प्रथम स्थान पर रही टीम को 10 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार आठ हजार रुपये व तृतीय पुरस्कार छह हजार रुपये आयोजन कमेटी के सदस्यों के हाथों से दिया गया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष गणेश किस्कू, सचिव मोटका मुर्मू, कोषाध्यक्ष चीन मुर्मू, ग्राम प्रधान चुनका हेंब्रम, मुखिया मिर्जा हांसदा, पंसस सामु टुडू, दुलाल चंद्र हांसदा, गोविंद हेंब्रम, चंपई मुर्मू, भागवत मुर्मू, गोपीनाथ मुर्मू, भादो हेंब्रम, मुकरु सोरेन, बाबलु मुर्मू, निताई पातर, रामदास मुर्मू, सुना मुर्मू, सामु मुर्मू, दासमात हेंब्रम, गुरुदास हेंब्रम, सागुन सोरेन आदि उपस्थित थे.

हिंदी नाटक ‘कन्यादान’ और बांग्ला नाटक ‘मधुर प्रस्ताव’ का मंचन 27 को

27 मार्च को विश्व थिएटर दिवस पर घाटशिला प्रखंड में हिंदी व बांग्ला नाटक का मंचन किया जायेगा. विभूति संस्कृति संसद के अध्यक्ष देवी प्रसाद मुखर्जी ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि हिंदी नाटक ‘कन्यादान’ और बंगाली नाटक ‘मधुर प्रस्ताव’ का मंचन होगा. कन्यादान प्रसिद्ध नाटककार विजय तेंदुलकर ने लिखी है. इसका मंचन जमशेदपुर की एमडी निजाम टीम करेगी. यह टीम विभिन्न राज्यों में नाट्य मंचन कर चुकी है. कई पुरस्कार जीत चुकी है.

मौके पर विभूति संस्कृति संसद के सचिव मिठू विश्वास, मौसमी सरकार, अनूप दत्ता, दीप्तिस कुयला, किशोरी मोहन महतो, कृष्ण महतो, गौरी शंकर परीडा, सुजीत राय समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version