गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के कालाझोर गांव में रविवार रात में एनजेएसए क्लब द्वारा संथाली ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पांच ड्रामा टीम के कलाकारों ने भाग लिया. इस दौरान कलाकारों ने संताली ड्रामा का मंचन कर लोगों को प्यार भरी जिंदगी जीने की नसीहत दी, वहीं बीच-बीच में कलाकारों द्वारा कई संताली गीत पेश किये गये. साथ ही एकल व सामूहिक नृत्य पेश कर दर्शकों को अंतिम समय तक कार्यक्रम स्थल पर बांधे रखा. कलाकारों के बेहतर प्रदर्शन से ग्रामीण खूब आनंदित हुए. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली ड्रामा टीम को सोमवार दोपहर में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसमें विक्रमपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही. दूसरे स्थान पर मार्चा मारेडी व तीसरे स्थान पर चोड़ा की टीम रही. प्रथम स्थान पर रही टीम को 10 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार आठ हजार रुपये व तृतीय पुरस्कार छह हजार रुपये आयोजन कमेटी के सदस्यों के हाथों से दिया गया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष गणेश किस्कू, सचिव मोटका मुर्मू, कोषाध्यक्ष चीन मुर्मू, ग्राम प्रधान चुनका हेंब्रम, मुखिया मिर्जा हांसदा, पंसस सामु टुडू, दुलाल चंद्र हांसदा, गोविंद हेंब्रम, चंपई मुर्मू, भागवत मुर्मू, गोपीनाथ मुर्मू, भादो हेंब्रम, मुकरु सोरेन, बाबलु मुर्मू, निताई पातर, रामदास मुर्मू, सुना मुर्मू, सामु मुर्मू, दासमात हेंब्रम, गुरुदास हेंब्रम, सागुन सोरेन आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें