बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने शुक्रवार को कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं जानीं. ग्रामीणों ने जर्जर सड़क और पेयजल की समस्या बतायी. ग्रामीणों ने बताया कि मोहनपुर से रघुनाथपुर, महेशपुर से गुहियापाल व चौरंगी से महुलडांगरी तक सड़क अधूरी है. सड़कों पर पत्थर बिछाकर छोड़ दिया गया है. इससे लोगों को यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि अधिकतर गांवों में पेयजल की समस्या है. विभागीय जेई ध्यान नहीं दे रहे हैं. विधायक ने तत्काल आरइओ के कार्यपालक अभियंता से बात की. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा में पेयजल समस्या का जल्द समाधान किया जायेगा. अभियंता ने बताया कि फंड की कमी के कारण समस्या हो रही है. एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें