डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के बड़ाबोतला गांव निवासी सहायक शिक्षक परमानंद दास का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया. वे शिक्षक नियुक्ति काउंसेलिंग के लिए रांची जाने की तैयारी में थे. डुमरिया वन विश्रामागार के पास उनका निधन हो गया. उनका चयन पहली से पांचवीं कक्षा के सरकारी शिक्षक के लिए हुआ था. वे अपने देस्तों के साथ एक वाहन से रांची काउंसेलिंग में भाग लेने जा रहे थे. डुमरिया में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें डुमरिया सीएचसी ले जाया गया. यहां सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ शायबा सोरेन ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. परमानंद दास विद्यार्थियों के उत्थान के लिए छात्र जीवन से नि:शुल्क सहयोग करते रहे. कोचिंग सेंटर में कई सालों तक छात्रों को नि:शुल्क पढ़ाया. वे उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ाबोतला में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. उनके आकस्मिक निधन से लोगों में शोक है. परमानंद दास अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र और एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गये. परमानंद दास के अंतिम विदाई में पूरा गांव उमड़ पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें