गालूडीह. गालूडीह क्षेत्र में इन दिनों बिजली की आंख मिचौनी से सात पंचायतों के हजारों लोग परेशान हैं. भीषण गर्मी में पानी व बिजली संकट से बेहाल हैं. रात में आंधी-बारिश के बाद बिजली गुल हो जाती है. इससे गर्मी में लोग रात में सो नहीं पाते हैं. वहीं, दिन में लगातार बिजली कटती रहती है. इससे जलापूर्ति प्रभावित होती है. लोगों को पानी नहीं मिल पाता है. जानकारी हो कि क्षेत्र में कीताडीह ग्रिड से बिजली आपूर्ति होती है. महुलिया, उलदा, बड़ाकुर्शी, जोड़सा, बाघुड़िया, हेंदलजुड़ी, झाटीझरना, बनकांटी पंचायत के लोग काफी परेशान हैं. गौरतलब हो कि गर्मी में अक्सर इस क्षेत्र के लोग बिजली संकट से जूझते हैं. हालांकि, विभाग ध्यान नहीं देता है. रविवार की रात क्षेत्र में आंधी-बारिश के बाद आधी रात तक बिजली गुल रही. गर्मी से लोग परेशान रहे. हर दिन बिना कोई टाइम टेबल के बिजली गुल रहती है. इससे गर्मी में जलापूर्ति पर असर पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें