East Singhbhum News : गालूडीह : आठ पंचायतों में बिजली कटौती से हजारों ग्रामीण परेशान

आठ पंचायतों में बिजली कटौती से हजारों ग्रामीण परेशान

By ATUL PATHAK | May 19, 2025 11:34 PM
feature

गालूडीह. गालूडीह क्षेत्र में इन दिनों बिजली की आंख मिचौनी से सात पंचायतों के हजारों लोग परेशान हैं. भीषण गर्मी में पानी व बिजली संकट से बेहाल हैं. रात में आंधी-बारिश के बाद बिजली गुल हो जाती है. इससे गर्मी में लोग रात में सो नहीं पाते हैं. वहीं, दिन में लगातार बिजली कटती रहती है. इससे जलापूर्ति प्रभावित होती है. लोगों को पानी नहीं मिल पाता है. जानकारी हो कि क्षेत्र में कीताडीह ग्रिड से बिजली आपूर्ति होती है. महुलिया, उलदा, बड़ाकुर्शी, जोड़सा, बाघुड़िया, हेंदलजुड़ी, झाटीझरना, बनकांटी पंचायत के लोग काफी परेशान हैं. गौरतलब हो कि गर्मी में अक्सर इस क्षेत्र के लोग बिजली संकट से जूझते हैं. हालांकि, विभाग ध्यान नहीं देता है. रविवार की रात क्षेत्र में आंधी-बारिश के बाद आधी रात तक बिजली गुल रही. गर्मी से लोग परेशान रहे. हर दिन बिना कोई टाइम टेबल के बिजली गुल रहती है. इससे गर्मी में जलापूर्ति पर असर पड़ रहा है.

वज्रपात से 8 ट्रांसफॉर्मर जले, अंधेरे में लोग

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version