धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर रविवार को हवाई पट्टी स्थित कालापत्थर देव स्थल के पास घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र की अध्यक्षता में देवशोल व रुआशोल के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक हुई. एसडीओ ने ग्रामीणों को एयरपोर्ट बनने का लाभ बताया. इसके बावजूद दोनों गांव के ग्रामीणों ने एक स्वर में विरोध किया. एसडीओ कार्यालय के प्रधान सहायक पृथ्वी हांसदा ने संताली भाषा में बैठक के उद्देश्य और एयरपोर्ट निर्माण को लेकर जानकारी दी.
विकास व भावी पीढ़ी के भविष्य लिए सहमति दें ग्रामीण : एसडीओ
तीन गांवों से मिली स्वीकृति, कोई भी विस्थापित नहीं होगा
एसडीओ ने कहा कि प्रस्तावित एयरपोर्ट के क्षेत्र में पांच गांव आते हैं. इनमें बुरुडीह, चारचक्का, कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़, देवशोल व रुआशोल शामिल है. बुरुडीह मौजा से 94.69, चारचक्का मौज से 33.87, कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़ से 103, देवशोल मौजा से 8.51 एवं रुआशोल मौजा से 21 डिसमिल भूमि का अधिग्रहण होना है. इसमें 230 एकड़ वन भूमि है. बाकी भूमि में अनाबाद झारखंड सरकार व सरकारी रास्ता है. बुरुडीह, चारचक्का, कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़ ग्राम सभा से एयरपोर्ट निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है. देव स्थल के बाद किसी भी रैयत की एक इंच भी जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा. कोई भी विस्थापित नहीं होगा.जंगल कटने पर वनोपज कहां से मिलेगा : ग्रामीण
प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से पुनर्विचार की अपील की
बैठक में जिप सदस्य हेमंत मुंडा व उप प्रमुख सुकरा मुंडा ने ग्रामीणों से निर्णय पर पुनर्विचार की अपील की. उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के निर्णय के विरुद्ध वे कुछ नहीं कह सकते हैं. इसके बावजूद वर्तमान समय को देखते हुए आवश्यकता के अनुरूप एयरपोर्ट निर्माण के प्रस्ताव पर ग्रामीणों को पुनर्विचार करना चाहिए.समूह बनाकर पहुंचे ग्रामीण, कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग हुई
बैठक में देवशोल के ग्राम प्रधान दखिन हांसदा, रुआशोल के ग्राम प्रधान लखन हेंब्रम समेत ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में डीसीएलआर नित निखिल सुरीन, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार, डीएसपी संदीप भगत, बीडीओ बबली कुमारी, सीओ समीर कच्छप, थाना प्रभारी मो. अमीर हमजा, बीएओ पीयूष मंडल समेत जिप सदस्य हेमंत मुंडा, उप प्रमुख सुकरा मुंडा, ग्राम प्रधान वासुदेव सिंह, विशाल नामता, पंसस प्रदीप राय, मुखिया चितरंजन सिंह समेत कई उपस्थित थे.
एसडीओ दो दिनों में ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण वापस लें, अन्यथा कार्यालय घेरेंगे
विदित हो कि अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण मांगा था कि बीते 30 अप्रैल को हवाई अड्डा के लिए बैठक बुलायी गयी थी. ग्राम प्रधान को सरकारी मानदेय मिलता है. ऐसे में बैठक का बहिष्कार करना सरकार के साथ असहयोगात्मक रवैया माना जायेगा. ग्राम प्रधान का आचरण सरकार के विरुद्ध माना जायेगा. बीते 8 अप्रैल को 45-50 लोगों के साथ ग्राम सभा कर ग्राम प्रधान ने प्रसारित किया कि ग्रामीणों ने हवाई अड्डा का विरोध किया है. ऐसा प्रतीत होता है कि षड्यंत्र के तहत ऐसा किया गया. दाखिन हांसदा ग्राम प्रधान का कार्य करने में अक्षम हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल