गालूडीह. घाटशिला के गालूडीह बराज मिलन चौक से चंद्ररेखा गांव जाने वाली सड़क अत्यंत जर्जर है. सड़क पर जल जमाव व कीचड़ से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बरसात में इस जर्जर सड़क पर पानी भर जाता है. ग्रामीणों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. गालूडीह बाजार में रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए ग्रामीण इसी सड़क से पहुंचते हैं. सड़क की स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस और ऑटो वाले उक्त सड़क से जाना नहीं चाहते हैं. जिससे मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. कॉलेज और स्कूली बच्चों को कीचड़ से होकर आना-जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि कई सालों पहले सड़क की मरम्मत हुई थी. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से कई बार सड़क मरम्मत की मांग की, लेकिन स्थिति जस की तस है. ग्रामीणों ने जल्द सड़क निर्माण की मांग की है. इसी सड़क से होकर चंद्ररेखा, देवली, निश्चितपुर, काशीडीह, कोढ़ासाई, चिटाघुटू आदि गांव के ग्रामीण जाते हैं, बड़ी आबादी इससे परेशान हैं.
संबंधित खबर
और खबरें