डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के डीडीटी छिड़काव कर्मी अपनी दो माह की बकाया मजदूरी के लिए भटक रहे हैं. विषम परिस्थिति में काम करने के बावजूद विभाग द्वारा इन्हें मजदूरी नहीं दी गयी है. जिससे इनके परिवार में आर्थिक संकट पैदा हो गया है. मजदूर अपनी मजदूरी भुगतान को लेकर कभी डुमरिया सीएचसी, तो कभी प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. मजदूरों ने बकाया मजदूरी हेतु सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ शायबा सोरेन व डुमरिया के बीडीओ नीलेश कुमार मुर्मू से मांग की है कि वर्ष 2024 के मौसमी छिड़काव के मजदूरों की बकाया मजदूरी का भुगतान जल्द कराया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें