East Singhbhum News : सरकारी बीज का इंतजार पड़ रहा भारी, बाजार से महंगा खरीद रहे हैं किसान

खेती-किसानी : रोहिणी नक्षत्र 25 मई से शुरू, 16 दिनों में बुनाई करना शुभ मुहूर्त

By AKASH | June 2, 2025 11:48 PM
feature

गालूडीह .

रोहिणी नक्षत्र के साथ धान की खेती का समय शुरू हो चुका है. किसान रोहिणी नक्षत्र (25 मई) से 16 दिन तक शुभ मुहूर्त मानते हैं. इस अवधि में धान का बिचड़ा तैयार करने के लिए बुनाई करते हैं. 20 से 25 दिन में बिचड़ा तैयार होते ही रोपनी शुरू करते हैं. अभी धान बीज की मांग बढ़ गयी है, सरकारी स्तर पर धान बीज उपलब्ध नहीं है. महुलिया लैंपस कमेटी ने 16 क्विंटल बीज की मांग जिला भेजी है. अब तक बीज नहीं पहुंचा है. महुलिया लैंपस के अधीन महुलिया, उलदा, बड़ाकुर्शी, जोड़सा, बाघुड़िया, हेंदलजुड़ी और बनकांटी पंचायत के हजारों किसान आते हैं. किसान परेशान हैं. किसान खुले बाजार से ऊंचे दाम पर बीज खरीदने को विवश हैं.

क्षेत्र में एमटीयू 7029 बीज की मांग, बाजार में कीमत अधिक

बड़ाकुर्शी के किसान प्रफुल्ल कुमार महतो, प्रशांत महतो, अमल कांत महतो, लखीचरण महतो ने बताया कि इस इलाके के अधिकतर किसान एमटीयू 7029 (सुवर्णा भी कहा जाता है) किस्म के धान बीज का उपयोग करते हैं. इसकी कीमत बाजार में काफी अधिक है.

चार जून को महुलिया लैंपस में आयेगा धान का बीज

महुलिया लैंपस कर्मचारी ने बताया कि महुलिया लैंपस में हर साल 16 क्विंटल एमटीयू 7029 सुवर्णा धान बीज मंगाया जाता है. जिनका नाम ब्लॉक चेन सिस्टम में पंजीकृत है, उसी को धान बीज मिलेगा. जिसका पंजीकृत नहीं, उनको आधार कार्ड और खतियान लेकर लैंपस में पंजीकृत कराना होगा. लैंपस में चार जून तक धान का बीज आ जायेगा. आपूर्ति होते ही किसानों को सरकारी मूल्य 20 रुपये प्रति किलो के दर पर धान बीज मिलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version