East Singhbhum News : राखा माइंस से पानी निकासी का कार्य जुलाई से शुरू करेगी ठेका कंपनी
साउथ वेस्ट माइनिंग प्रालि को मिला ग्लोबल टेंडर
By AKASH | June 19, 2025 12:39 AM
मुसाबनी.
एचसीएल (हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड) की बंद पड़ी राखा कॉपर खदान के संचालन का ग्लोबल टेंडर ठेका कंपनी साउथ वेस्ट माइनिंग प्रालि (एसडब्ल्यूएमएल) को मिला है. ठेका कंपनी जुलाई, 2025 से राखा माइंस से पानी निकासी का कार्य शुरू करेगी.
60 मिलियन टन कॉपर भंडार ज्ञात, 2001 में बंद हुई खदान
785 हेक्टेयर है लीज क्षेत्र
राखा माइंस के लीज क्षेत्र में प्रस्तावित चापड़ी माइंस शामिल
वहीं, राखा माइंस के लिए स्टेज 2 के पर्यावरण स्वीकृति के लिए आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए ग्रामसभा हो रही है. पूर्व में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने राखा माइंस के लिए स्टेज वन का पर्यावरण स्वीकृति दी है.
2500 करोड़ रुपये करने होंगे खर्च
बंद राखा माइंस को चालू करने, चापड़ी माइंस को विकसित करने और मैचिंग कैपेसिटी का क्रशर व कंसंट्रेटर संयंत्र बनाने के लिए करीब ढाई हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. ठेका कंपनी राखा माइंस से 15 लाख टन और प्रस्तावित चापड़ी माइंस से प्रति वर्ष 15 लाख टन ताम्र अयस्क का उत्पादन करेगी. ठेका कंपनी पहले राखा माइंस को चालू करेगी. उसके बाद चापड़ी माइंस को खोला जायेगा.
चापड़ी में 200 मिलियन टन का भंडार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .