पटमदा. बोड़ाम प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कीकू महतो की अध्यक्षता में एवं पटमदा प्रखंड में बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग की अध्यक्षता में अलग-अलग बैठक हुई. इसमें प्राकृतिक संसाधनों जैसे जल, जंगल, जमीन के बचाव पर चर्चा हुई. इसके लिए विभिन्न हितधारकों को लेकर एक मंच का गठन किया गया. बीडीओ कीकू महतो ने कहा कि 20 साल पहले प्रकृति की जो स्थिति थी, वर्तमान में यह खत्म होने जा रही है. यही स्थिति रही तो आने वाली पीढ़ियों का क्या होगा. टैगोर सोसाइटी के नंदलाल बक्सी ने कॉमन ग्राउंड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. कहा कि इसके लिए सभी हितधारकों को सजग होने के साथ सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन आदिवासियों की संस्कृति है. बैठक में गीतांजलि महतो, प्रखंड प्रमुख ललिता सिंह, उप प्रमुख संतोषी महतो, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, ग्राम प्रधान, जल सहिया, एटीएम, बीटीएम, बीएओ, जेई, एई, रोजगार सेवक तथा टीएसआरडी के जनरल सेक्रेटरी नंदलाल बक्सी, रूपाली बक्सी, प्रखंड समन्यवक संतोष कुमार महतो, प्रकाश महतो, बुद्धेश्वर महतो, रेणुका महतो, मंजदरी व मंजूश्री आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें