बरसोल. डैम का पानी छोड़ने से बरसोल क्षेत्र के सुवर्णरेखा नदी और रांगड़ो नाला का जलस्तर बढ़ने से पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. सुवर्णरेखा नदी किनारे बसे चित्रेश्वर, रंगुनिया, पचांडो, भातहंडिया आदि जगह के लगभग 10 बीघा खेत पर धान के खेत डूब गये. किसान प्रियलाल लेंका, हेमंत घोष, शुभेंदु घोष, विजय श्यामल, समु लेंका, जानू श्यामल आदि ने मशीन से धान की पटवन कर धान की रोपनी की थी. डैम का पानी छोड़ने से खेत पूरी तरह से डूब गया है. अगर लगातार स्थिति यही रही तो धान के पौधे पूरी तरह से बर्बाद हो जायेंगे. बढ़ते पानी को लेकर किसान चिंतित है. उक्त किसानों के खेत नदी तटवर्ती क्षेत्र में हैं. नदी का जल स्तर काफी अधिक बढ़ जाने से पानी खेतों तक भर गया है.
संबंधित खबर
और खबरें