East Singhbhum News : जलमीनार 4 माह से खराब, नदी का पानी पी रहे 29 परिवार
जलमीनार 4 माह से खराब, नदी का पानी पी रहे 29 परिवार
By ATUL PATHAK | May 12, 2025 11:20 PM
घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की उत्तरी मऊभंडार पंचायत स्थित कापागोड़ा कालिंदी बस्ती के लगभग 29 परिवार (करीब 110 लोग) भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. गांव की सोलर जलमीनार चार माह से खराब है. ग्रामीण नदी-नाले के किनारे खाल (चुआं) बनाकर पानी लेकर प्यास बुझाने को विवश हैं. ग्रामीणों को कापागोड़ा व धारगोड़ा नदी का पानी पीना पड़ रहा है.
तीन माह पूर्व मरम्मत के लिए सामग्री दी, अबतक पहल नहीं
आज गांव में शादी, विधायक कार्यालय में लगायी गुहार
मंगलवार को बस्ती में एक लड़की की शादी है. ऐसे में स्वच्छ पानी जरूरी है. सोमवार को कार्यालय बंद होने के कारण ग्रामीणों ने झामुमो कार्यालय जाकर घाटशिला विधायक सह शिक्षा मंत्री और घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में एक जलमीनार और चापाकल की मांग की गयी. झामुमो के सक्रिय सदस्य ने बताया कि विधायक को स्थिति से अवगत कराया गया है. शादी को देखते हुए तत्काल टैंकर से पानी उपलब्ध कराने की पहल की जायेगी. मंगलवार को ग्रामीण अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिला परिषद को भी ज्ञापन सौंपेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .