Ghatshila news : 14 वर्षों में जलापूर्ति योजना पूरी नहीं, रेल लाइन पार नहीं पहुंचा पाइप

घाटशिला की चार पंचायतों के घरों में नल से जल पहुंचाना था, दो पंचायतों सहित कई क्षेत्र में आज भी नहीं होती आपूर्ति, मुस्लिम बस्ती के अधिकतर घरों में जलापूर्ति नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 12:01 AM
an image

ललन सिंह, घाटशिला

पहले की तरह नहीं होती है जलापूर्ति : जल सहिया

घाटशिला प्रखंड की तीन पंचायतों के 1820 घरों में फिलहाल जलापूर्ति होती है. गोपालपुर में 1140, पावड़ा में 280, घाटशिला पंचायत के 420 घरों में कनेक्शन है. गोपालपुर की जल सहिया सोमा आदित्य ने बताया कि पहले की तरह घरों में जलापूर्ति नहीं होती है. अनीता सीट व मीता मिश्रा ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि बार-बार जलापूर्ति विभाग से कई बार शिकायत कर चुके हैं.

रेल लाइन पार पाइप पहुंचाने के लिए कई बार आवाज उठी

विभाग की निष्क्रियता से पुरानी योजना बंद

यह योजना 40 हजार की आबादी के लिए बनी थी. ग्रामीणों ने पुरानी जलापूर्ति और पानी टंकी सुचारू रूप से चलाने की मांग की. विभाग की निष्क्रियता से पुरानी जलापूर्ति योजना बंद हो गयी. इसके बाद से किसी ने ध्यान नहीं दिया. संजय नमाता, नारायण नमाता व उत्तम ने कहा कि सुवर्णरेखा नदी के किनारे वाले क्षेत्र में भी घर-घर नल जल योजना विफल साबित हो रही है. राजस्टेट के आसपास के कई क्षेत्रों में आज भी जलापूर्ति नहीं होती है.

केवल आश्वासन देते रहे हैं जनप्रतिनिधि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version