बरसोल. बहरागोड़ा प्रखंड की ब्राह्मणकुंडी पंचायत स्थित नेतरा गांव में जलमीनार लगभग तीन वर्षों से खराब है. यह सोलर जलमीनार 15वें वित्त आयोग से करीब तीन लाख की लागत से बनी थी. निर्माण के कुछ महीने बाद जलमीनार खराब होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में लगे चापाकल सूखने के कगार पर हैं. ग्रामीणों को दूसरे के घर में लगा चापाकल व पेयजल लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. दीपक महापात्र, धीरेंद्र महापात्र, चंदन माल, नील कमल माल, जोगेंद्र नायक, विजय महापात्र, ईश्वर माइती, उत्तम सतपति, राहुल सतपति, हरिशंकर सतपति, धीरेंद्र सोम, जोसनी महापात्र, लिली मुंडा आदि ने बताया कि संबंधित विभाग को वर्षों से मरम्मत करने की मांग की गयी है. आज तक इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें