East Singhbhum News : हमें भीख नहीं अधिकार चाहिए, हर घर को रोजगार चाहिए : जयराम महतो

सुंदरनगर के खुकड़ाडीह मैदान में जयराम महतो ने जनसभा को किया संबोधित

By ATUL PATHAK | July 14, 2025 12:06 AM
an image

नरवा. सुंदरनगर के खुकड़ाडीह-गोड़ाडीह दुर्गा पूजा मैदान में जमशेदपुर के प्रखंड अध्यक्ष दीपक महतो की अध्यक्षता में जेएलकेएम की जनसभा हुई. बतौर मुख्य अतिथि डुमरी के विधायक सह जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो समेत केंद्रीय नेता उपस्थित थे. जयराम महतो ने कहा कि मैं झारखंडियों के अधिकार के लिए लड़ रहा हूं. जब तक झारखंडियों को अधिकार नहीं मिलता तबतक मैं लड़ता रहूंगा. उन्होंने कहा कि कोल्हान एक औद्योगिक क्षेत्र है. यहां खनिजों का भंडार है. कई उद्योग कंपनियां भी हैं. झारखंड में खनिज की अकूत भंडार होने के बावजूद यहां के लोग गरीब हैं. यहां के लोग रोजगार के लिए पलायन कर अन्य राज्यों में जाने को विवश हैं. यहां के उद्योगों में 70 नहीं 100 प्रतिशत नौकरी यहां के लोगों को देना होगा. नहीं तो हम कल कारखाना में ताला जड़ने से भी पीछे नहीं रहेंगे. हमारी सोच को बदलना होगा. अधिकार के लिये लड़ना होगा. आंदोलन के बल पर आने वाली पीढ़ी के लिए सोचना होगा. आदिवासी मूलवासियों को आंदोलन के लिए आगे आना होगा. उन्होंने खान व उद्योगों के साथ झारखंड सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि हमें भीख नहीं, अधिकार चाहिए. कार्यक्रम के दौरान आजसू नेता फनी भूषण महतो सहित विभिन्न पार्टी से आये दर्जनों लोगों ने जेएलकेएम का दामन थाना. उन्होंने संगठन को मजबूत कर पार्टी को मजबूत बनाने व निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कही. मौके पर देवेंद्र नाथ महतो, प्रेम मार्डी, दमयंती मुंडा, बेबी महतो, तरुण महतो, नवीन महतो, राम दास मुर्मू, विजय सिंह, किशोरी हांसदा,विमल महतो समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version