नरवा. सुंदरनगर के खुकड़ाडीह-गोड़ाडीह दुर्गा पूजा मैदान में जमशेदपुर के प्रखंड अध्यक्ष दीपक महतो की अध्यक्षता में जेएलकेएम की जनसभा हुई. बतौर मुख्य अतिथि डुमरी के विधायक सह जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो समेत केंद्रीय नेता उपस्थित थे. जयराम महतो ने कहा कि मैं झारखंडियों के अधिकार के लिए लड़ रहा हूं. जब तक झारखंडियों को अधिकार नहीं मिलता तबतक मैं लड़ता रहूंगा. उन्होंने कहा कि कोल्हान एक औद्योगिक क्षेत्र है. यहां खनिजों का भंडार है. कई उद्योग कंपनियां भी हैं. झारखंड में खनिज की अकूत भंडार होने के बावजूद यहां के लोग गरीब हैं. यहां के लोग रोजगार के लिए पलायन कर अन्य राज्यों में जाने को विवश हैं. यहां के उद्योगों में 70 नहीं 100 प्रतिशत नौकरी यहां के लोगों को देना होगा. नहीं तो हम कल कारखाना में ताला जड़ने से भी पीछे नहीं रहेंगे. हमारी सोच को बदलना होगा. अधिकार के लिये लड़ना होगा. आंदोलन के बल पर आने वाली पीढ़ी के लिए सोचना होगा. आदिवासी मूलवासियों को आंदोलन के लिए आगे आना होगा. उन्होंने खान व उद्योगों के साथ झारखंड सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि हमें भीख नहीं, अधिकार चाहिए. कार्यक्रम के दौरान आजसू नेता फनी भूषण महतो सहित विभिन्न पार्टी से आये दर्जनों लोगों ने जेएलकेएम का दामन थाना. उन्होंने संगठन को मजबूत कर पार्टी को मजबूत बनाने व निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कही. मौके पर देवेंद्र नाथ महतो, प्रेम मार्डी, दमयंती मुंडा, बेबी महतो, तरुण महतो, नवीन महतो, राम दास मुर्मू, विजय सिंह, किशोरी हांसदा,विमल महतो समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें