East Singhbhum News : बारिश में विधवा का मकान ध्वस्त, रसोई घर में रह रही

विधवा कमला नायक को नहीं मिला आवास योजना का लाभ

By AKASH | May 18, 2025 11:53 PM
an image

घाटशिला.

घाटशिला प्रखंड की धरमबहाल पंचायत के लालडीह निवासी विधवा कमला नायक का कच्चा मकान आंधी- पानी में ध्वस्त हो गया. घर के अंदर बंधी तीन बकरियों में एक की मौत हो गयी. वर्तमान में वह जर्जर रसोई घर में रह रही है. वहीं खाना पका रही है. कमला नायक स्व निरंजन नायक की पत्नी है. कहा कि उनकी बेटी दीपा नायक अपने पति गोपेश्वर नायक के साथ उसी घर में रहती है. बेहद जर्जर स्थिति में रह रहे इस परिवार के पास बरसात में सिर छिपाने तक की व्यवस्था नहीं है. प्लास्टिक की सहारे किसी तरह दिन गुजारते हैं. कमला नायक ने बताया कि हमने कई बार आवास योजना के लिए आवेदन दिया, पर आज तक कोई सुविधा नहीं मिली. मजदूरी कर किसी तरह जीवन बसर कर रहे हैं, पर सिर छिपाने के लिए जगह नहीं बची. उनकी बेटी दीपा नायक ने भी बताया कि उनके पति भी मजदूरी करते हैं. वे भी मां के साथ इसी घर में रहकर किसी तरह गुजरा कर रही है. आवास के लिए आवेदन किया था, लेकिन आज तक कोई जानकारी नहीं मिली. धरमबहाल पंचायत के मुखिया बनाव मुर्मू ने बताया कि जिनका भी घर क्षतिग्रस्त हुआ है, वे अंचल कार्यालय में आवेदन दें. आवास के लिए पहल की जायेगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version