East Singbhum News : कार्डधारियों का हंगामा, कहा- विमल की दुकान से नहीं लेंगे राशन

महुलिया पंचायत के दो राशन डीलरों के विवाद का समाधान करने पहुंचे बीएसओ

By ANUJ KUMAR | March 30, 2025 12:10 AM
feature

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के महुलिया पंचायत भवन में शुक्रवार को सिरसा, घीकुली, आजादबस्ती, पाटमहुलिया, भालुकखुलिया, डांगापाड़ा के कार्डधारियों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल राशन कार्डधारियों की शिकायत पर समस्या का समाधान करने घाटशिला प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महेश प्रसाद महुलिया पंचायत भवन पहुंचे थे. उन्होंने कार्डधारियों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन राशन कार्डधारी नहीं माने. कार्डधारियों ने कहा कि हमलोग महुलिया पंचायत के जविप्र दुकानदार विमल अग्रवाल की दुकान से किसी भी हाल में राशन नहीं लेंगे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विमल अग्रवाल का व्यवहार ठीक नहीं है. ग्रामीणों को समय पर राशन नहीं मिलता है. विमल अग्रवाल राशन कम देता है. राशन डीलर घर आकर बोलते हैं कि मेरे पास राशन कार्ड का केवाइसी कराइये, नहीं तो राशन बंद कर देंगे. जविप्र दुकानदार विमल अग्रवाल ने लगाये गये आरोपों का गलत बताया. कहा कि दूसरे डीलर के बहकावे में ऐसा हो रहा है. मौके पर युधिष्ठिर महतो, राजेश गोप, कार्तिक सिंह, ममता गोराई, सुनील चंद्र दत्ता, सुषमा सिंह, राजकुमार मोहंती, पंकज दलाई, डोली सिंह, बंगा टुडू, बेलारानी गोराई, जयपाल महतो, हीरा नामाता, चिता हांसदा, दुली हांसदा, बुलबुली सिंह, युधिष्ठिर महतो, रामसिंह महतो, मिहिर चंद्र महतो, कैलाश महतो, रावण महतो, मानो सोरेन आदि उपस्थित थे.

आपूर्ति विभाग ने की जांच

घाटशिला प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महेश प्रसाद ने बताया कि महुलिया के राशन डीलर जगबंधु दत्ता के पास 195 कार्डधारी हैं. पर उन्होंने दूसरे डीलर विमल अग्रवाल के 78 कार्डधारियों के बीच राशन वितरण कर दिया है. जबकि उन कार्डधारियों को नियमत: विमल अग्रवाल के पास राशन उठाव करना था. जगबंधु दत्ता ने बताया कि पहले पांच मार्च से विमल अग्रवाल ने मेरे 10 से 12 कार्डधारियों को राशन वितरण किया. इसके बाद जगबंधु दत्ता ने विमल अग्रवाल के कुछ कार्डधारियों को राशन वितरण वितरण किया. 8 मार्च को दूरभाष पर एमओ से बात हुई कि दोनों डीलर सिर्फ अपने कार्डधारियों को ही राशन वितरण करेंगे. लेकिन 9 मार्च की सुबह विमल अग्रवाल ने फिर से जगबंधु दत्ता के तीन कार्डधारियों का राशन वितरण कर दिया. इसके बाद जगबंधु दत्ता ने भी वितरण शुरू किया. वहीं विमल अग्रवाल का कहना है कि उनके उपर लगाये जा रहे आरोप गलत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version