गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के महुलिया पंचायत भवन में शुक्रवार को सिरसा, घीकुली, आजादबस्ती, पाटमहुलिया, भालुकखुलिया, डांगापाड़ा के कार्डधारियों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल राशन कार्डधारियों की शिकायत पर समस्या का समाधान करने घाटशिला प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महेश प्रसाद महुलिया पंचायत भवन पहुंचे थे. उन्होंने कार्डधारियों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन राशन कार्डधारी नहीं माने. कार्डधारियों ने कहा कि हमलोग महुलिया पंचायत के जविप्र दुकानदार विमल अग्रवाल की दुकान से किसी भी हाल में राशन नहीं लेंगे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विमल अग्रवाल का व्यवहार ठीक नहीं है. ग्रामीणों को समय पर राशन नहीं मिलता है. विमल अग्रवाल राशन कम देता है. राशन डीलर घर आकर बोलते हैं कि मेरे पास राशन कार्ड का केवाइसी कराइये, नहीं तो राशन बंद कर देंगे. जविप्र दुकानदार विमल अग्रवाल ने लगाये गये आरोपों का गलत बताया. कहा कि दूसरे डीलर के बहकावे में ऐसा हो रहा है. मौके पर युधिष्ठिर महतो, राजेश गोप, कार्तिक सिंह, ममता गोराई, सुनील चंद्र दत्ता, सुषमा सिंह, राजकुमार मोहंती, पंकज दलाई, डोली सिंह, बंगा टुडू, बेलारानी गोराई, जयपाल महतो, हीरा नामाता, चिता हांसदा, दुली हांसदा, बुलबुली सिंह, युधिष्ठिर महतो, रामसिंह महतो, मिहिर चंद्र महतो, कैलाश महतो, रावण महतो, मानो सोरेन आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें