East Singhbhum News : गुड़ाबांदा में ठंड बीत गयी, आंगनबाड़ी के बच्चों को नहीं मिला स्वेटर
चार पंचायतों के 42 केंद्रों में से 17 के बच्चे ठिठुरते रहे, आपूर्तिकर्ता पर ठिकरा फोड़ पल्ला झाड़ रहा विभाग, अभिभावक बोले, लगता है गर्मी में बच्चों को स्वेटर मिलेगा
By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 11:47 PM
गुड़ाबांदा. पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड आज भी विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है. प्रखंड की चार पंचायत घाटशिला विधान सभा क्षेत्र के अधीन है. उक्त चार पंचायतों में कुल 42 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. ठंड अंतिम सांसे गिन रही है, जबकि 17 आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को स्वेटर नहीं मिला है. अभिभावकों का कहना है कि सरकार बच्चों को हर तरह की सुविधा देने का दावा करती है. अब क्या गर्मी में स्वेटर बंटेगा? ठंड को बच्चों ने ठिठुरते हुए बिताया है. फरवरी में बच्चों को स्वेटर नहीं मिलना विभागीय लापरवाही है.
ठंड में ठिठुरते हुए केंद्र में आये बच्चे
आपूर्तिकर्ता की लापरवाही से नहीं मिला स्वेटर
प्रभारी सीडीपीओ माया रानी ने बताया कि आपूर्तिकर्ता ने देरी की है. इसके कारण बच्चों को स्वेटर नहीं मिला है. कुछ दिनों में स्वेटर मिलने की संभावना है. सेविका चंपा मंडल का कहना है कि विभाग को जानकारी दी गयी है. आपूर्तिकर्ता से स्वेटर नहीं मिलने के कारण हम बच्चों को स्वेटर नहीं दे पाये हैं.
आपूर्तिकर्ता पर कार्रवाई होगी
आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को समय पर स्वेटर नहीं मिलने का हमें भी दुख है. हालांकि, इसकी जानकारी नहीं थी. आपूर्तिकर्ता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .