पटमदा.बोड़ाम थाना के झिझिरगोड़ा गांव की बाघरा टोला निवासी विनीता सिंह (35) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना सोमवार रात की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पति सदानंद सिंह ने बताया कि दोनों पति-पत्नी पोड़ोगोड़ा स्थित एक ईंट भट्ठा में मजदूरी करते हैं. सोमवार शाम को घर लौटने पर शराब के नशे में भूखे सो गयी. रात करीब 10 बजे जब उसने पत्नी को खाना खाने को लेकर जगाना चाहा तो वह नहीं उठी. इसके बाद पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें