गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत की करीब 10 हजार की आबादी पेयजल के लिए त्राहिमाम कर रही है. पंचायत के गांवों में कुल 11 सोलर जलमीनार व करीब 45 चापाकल खराब हैं. इस बरसात में ग्रामीण पहाड़ी झरना और पहाड़ी नदी के किनारे खाल से पीने का पानी ले रहे हैं. हालांकि, वर्तमान में पंचायत में मलेरिया और वायरल फीवर का प्रकोप फैला हुआ है. इसके बावजूद पंचायत वासियों को बरसात में पीने का साफ पानी नसीब नहीं हो रहा है. ग्रामीणों में विभाग के प्रति नाराजगी है. मुखिया पविता सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, ग्रामीण लखी सिंह, मिथिला सिंह, पार्वती सिंह, सरला सिंह, जोसना सिंह, पंचमी सिंह, भवानी सिंह, बुधनी सिंह आदि ग्रामीणों ने गुरुवार को खराब जलमीनार के पास बर्तन लेकर विरोध जताया. प्रखंड प्रशासन से जल्द खराब जलमीनार और चापाकल को दुरुस्त करने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें