मुसाबनी. एचसीएल (हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड) की सुरदा खदान के फोर शाफ्ट में लगातार दूसरे दिन बुधवार की सुबह की पाली में काम प्रभावित रहा. अपनी मांगों को लेकर सुरदा ग्रामसभा के ग्रामीण आंदोलित रहे. थाना प्रभारी अनुज सिंह ने सुरदा ग्राम सभा से बात की. उनकी मांगों को लेकर प्रबंधन से जल्द वार्ता कराने की बात की. थाना प्रभारी की पहल पर ग्राम सभा ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया. इसके बाद दोपहर की पाली से फोर शाफ्ट में काम शुरू हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें