मुसाबनी. बागजाता खदान बंद रहने के कारण पिछले 16 दिनों से ठेका मजदूर रोजगार से वंचित हैं. मंगलवार को ठेका मजदूरों ने फूलझरी-बाकड़ा शंख नदी पुलिया के समीप बैठक की. इसकी अध्यक्षता सिंधु हांसदा ने की. ठेका मजदूरों ने कहा कि बागजाता माइंस बंद रहने व प्रबंधन का नो वर्क नो पे की नोटिस लगाने से संकट है. ठेका मजदूरों ने निर्णय लिया कि 26 मार्च से बागजाता माइंस सुचारू रूप से चालू नहीं होती है और रोजगार नहीं मिलता है, तो प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा आयोग, यूसीआइएल के सीएमडी, झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री, सांसद, उपायुक्त समेत तमाम पदाधिकारियों को पत्र भेजकर गुहार लगायेंगे. बैठक में हरिपदो भकत, चंदराय हांदसा, संग्राम किस्कू, मंगल मार्डी, कइलू हेंब्रम, गणेश कर्मकार समेत बड़ी संख्या में ठेका मजदूर उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें