गालूडीह. गालूडीह में आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों को धूप में घंटों कतार में खड़ा होना पड़ रहा है. वह भी बनेगा या नहीं इस पर अनिश्चिचतता रहती है. लोग कड़ी धूप के कारण लाइन में कागज, ईंट-पत्थर लगा कर खुद छांव ढूंढते हैं. जानकारी के अनुसार, गालूडीह स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय महुलिया में इन दिनों आधार कार्ड सुधार, आधार अपडेट सहित नये आधार कार्ड को लेकर महिला- पुरुष व बच्चों की लंबी कतार लग रही है. यहां सुबह से लोग आधार कार्ड बनाने केंद्र पहुंच जाते हैं. हर रोज घंटों धूप में ग्रामीण सुबह से शाम तक अपने जरूरी कामकाज को छोड़कर आधार कार्ड के लिए विद्यालय के गेट के बाहर लाइन लगा रहे हैं. खाना-पीना छोड़कर सुबह से ही लाइन में लग जा रहे हैं. मालूम हो कि यहां जेपीएससी द्वारा आधार सेंटर चलाया जा रहा है. गालूडीह में एक सेंटर होने के कारण प्रतिदिन ग्रामीणों की लंबी कतार लग रही है.
संबंधित खबर
और खबरें