East Singhbhum News : ई-वेस्ट को सामान्य कचरा के साथ न फेंकें, रिसाइकलिंग में होती है समस्या
विद्यार्थियों से घर का डिजिटल कचरा अपने संस्थान में जमा करने की अपील
By ATUL PATHAK | July 17, 2025 11:48 PM
पोटका. रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह ने विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्यशाला का आयोजन किया. हुल्लक संस्था के प्रीतीश जाना ने विशेष जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हर घर में डिजिटल कचरा यानी ई-वेस्ट रहता है, पर हम उसे सामान्य कचरे में फेंक देते हैं. इससे उसके रिसाइकलिंग में समस्या होती है. हुल्लक संस्था इस दिशा में पिछले कई सालों से सराहनीय प्रयास कर रही है. उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वह अपने घर का डिजिटल कचरा अपने संस्थान में लाकर जमा करें, ताकि उनके संस्था के सदस्य उसका एकत्रीकरण कर उसकी रिसाइकलिंग करेंगे.
प्रीतीश जाना का स्वागत डॉ कल्याणी कबीर ने पौधा और प्रतीक चिह्न देकर किया. कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू गागराई ने और धन्यवाद ज्ञापन अमृता सुरेन ने किया. प्रीतीश जाना ने फीडबैक सेशन में कई सारे प्रश्नों का उत्तर भी दिया. कार्यक्रम में डॉ सतीश चंद्र, आइ क्यू ए सी इन चार्ज डॉ गंगा भोला, डॉ सुमन लता, डॉ भूपेश चंद, असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी, रिसाली, अलीशा, दीपिका व डॉ किशन कुमार शर्मा और नर्सिंग डिपार्टमेंट, यूजी डिपार्टमेंट, बी एड डिपार्टमेंट और फार्मेसी डिपार्टमेंट के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .