east singhbhum news: रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मना विश्व स्वास्थ्य दिवस
छात्रों के बीच क्विज, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता पुरस्कृत
By MANJEET KUMAR PANDEY | April 9, 2025 12:07 AM
पोटका.रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस वर्ष की थीम “हेल्दी बिगनिंग, ब्राइट फ्यूचर ” पर आधारित इस कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर रिसाली ने विद्यार्थियों को पीपीटी के माध्यम से थीम की विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही छात्रों के बीच स्वास्थ्य और चिकित्सा से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पाँच समूहों के बीच प्रश्नोत्तरी हुई और विजेता समूह को सम्मानित किया गया.
स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन : अध्यक्ष
कॉलेज के अध्यक्ष रामबचन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, इसलिए सभी को भारतीय खाद्य संस्कृति को अपनाना चाहिए. बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कल्याणी कबीर ने कहा कि यदि व्यक्ति स्वस्थ है, तभी वह जीवन का पूर्ण आनंद ले सकता है. कार्यक्रम का संचालन छात्र शिव कुमार और सत्यम कुमार ने किया. इसके अतिरिक्त पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. इस आयोजन को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर मोनीषा संतरा, संध्या कुमारी, नामानी भुइयां, स्नेहा राज और राखी कुमारी का सराहनीय योगदान रहा.
पोस्टर प्रतियोगिता परिणाम
रानी मंडल – प्रथम
अर्चना कुमारी – तृतीय
निबंध प्रतियोगिता परिणाम
खुशी नामता – प्रथम
अनिमेष भगत – तृतीय
क्विज प्रतियोगिता परिणाम
समूह डी – प्रथम स्थान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .