East Singhbhum News :फूलझोर जंगल में पत्थर से दबी मिली युवक की लाश
गालूडीह क्षेत्र के पश्चिम बंगाल सीमा से सटी झाटीझरना पंचायत के फूलझोर गांव से करीब ढाई किमी दूर पहाड़ी नाला के पास शुक्रवार को युवक की पत्थर से दबी लाश बरामद हुई.
By AKASH | July 4, 2025 11:39 PM
गालूडीह.
गालूडीह क्षेत्र के पश्चिम बंगाल सीमा से सटी झाटीझरना पंचायत के फूलझोर गांव से करीब ढाई किमी दूर पहाड़ी नाला के पास शुक्रवार को युवक की पत्थर से दबी लाश बरामद हुई. पुलिस ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज किया है. लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार सुबह कुछ ग्रामीण बकरी चराने जंगल की ओर गये थे. इस दौरान ग्रामीणों की नजर लाश पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गालूडीह पुलिस को दी. सूचना पर गालूडीह थाना के एसआइ मिथिलेश कुमार मौर्या और अजय बागे दलबल व खोजी कुत्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गयी है. जांच-पड़ताल और पूछताछ में मृतक की पहचान फूलझोर गांव के कायराडीह टोला निवासी 42 वर्षीय सरोजीत मुंडा के रूप में हुई है. वहीं पुलिस द्वारा पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा गया. पोस्टमार्टम अब कल होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने से मामले का खुलासा होगा. परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और गांव में चाय दुकान चलाता था.
27 जून से लापता था युवक, शुक्रवार को पत्थर से दबी मिली लाश
अज्ञात पर दर्ज होगा केस, जांच में जुटी है पुलिस
पुलिस ने बताया कि लाश फूलझोर गांव के कोकर पानी पहाड़ी नाला के पास पत्थरों से दबी हुई थी. शव जिस स्थिति में मिली उससे मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है. शव को छिपाने के उद्देश्य से पत्थरों के नीचे दबा दिया गया था. कोई अपने आप पत्थर के नीचे खुद को क्यों दबायेगा. दूरी की वजह से पुलिस शाम में लौटी. हत्या कर साक्ष्य छुपाने के मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में पुलिस जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .