बलबड्डा थाना क्षेत्र के रामसुंदर राम उच्च विद्यालय बलबड्डा के समीप सरकारी कॉम्प्लेक्स में 13 दुकानदारों द्वारा दुकान में अवैध रूप से किये गये कब्जे पर सीओ अभिनव कुमार ने सभी दुकान में ताला लगा दिया. बता दें कि यह दुकान करीब बीस वर्ष पूर्व जिला परिषद से करीब 15 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था. इसके बाद दुकान को सरकार द्वारा किसी भी दुकानदार को भाड़े के रूप में नहीं दिया गया. मगर कॉम्प्लेक्स बनने के बाद कुछ लोगों ने इस पर अपना कब्जा जमा लिया और उस दुकान दूसरे व्यक्ति को भाड़े पर दे दिया. भाड़े पर दुकान देने के बाद कुछ दुकानदारों ने अपना दुकान खोल लिया, तो किसी ने इस दुकान को अपना गोदाम बना लिया और इसमें अपना समान रखना शुरू कर दिया. इस बात को लेकर ग्रामीणों ने कई बार मेहरमा सीओ को मौखिक व आवेदन देकर दुकान को खाली करवाने के बारे में कहा. मामले को लेकर वर्ष 2019-20 में मौजूद दुकानदारों को खाली करने की नोटिस दी गयी, मगर दुकानदारों ने इसे अनसुना करते हुए अपने दुकान को चलाता रहा. पुनः इस मामले को दुर्गा पूजा के समीप ग्रामीणों के द्वारा इस मामले से सीओ को अवगत कराया. सीओ की ओर अंचल कर्मी द्वारा उसे खाली करने के बारे में कहा गया. लेकिन फिर भी दुकानदार द्वारा इसे अनसुना किया गया, जिसे सीओ ने गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को जाकर अवैध रूप से कब्जा जमाये दुकानदार प्रीतम कुमार गुप्ता, जलधर कुमार दास, राजकुमार हरिजन, न्यूटन भगत, रासबिहारी भगत, आलोक कुमार, अंकित भगत, अशोक कुमार भगत, बंकेश्वर साह, अफताब आलम, विकास कुमार मंडल, गोल्डी राम के दुकान में ताला जड़ दिया.
संबंधित खबर
और खबरें