राधा माधव मंदिर में निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

वैशाख पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर राधा माधव मंदिर खरियानी में पाला संकीर्तन का 35वां वर्ष

By SANJEET KUMAR | May 9, 2025 11:25 PM
an image

पथरगामा प्रखंड के बोहा पंचायत के खरियानी राधा माधव मंदिर में शुक्रवार को वैशाख पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य पर 24 प्रहर पाला संकीर्तन को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. सापिन नदी से कुल 108 कलश को कन्या द्वारा कलश में जल भरकर शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा के निकलने से पहले बंगाल नवदीप से पधारे पंडित माधव दास ने पूजा अर्चना करायी गयी. इसमें यजमान के रूप में गोपाल मंडल पत्नी कुंती देवी के साथ मौजूद थे. पंडित द्वारा प्रधान कलश की पूजा कराये जाने के पश्चात कलश को लेकर कन्या शोभा यात्रा में शामिल हुईं. इस दौरान श्रद्धालु भक्तजन जय राधे की जय का जयकारे लगाते चल रहे थे. श्रद्धालुओं के जय घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया था. इधर कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्या के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की ओर से जगह-जगह शीतल जल, फल एवं शरबत की व्यवस्था की गयी थी. इसका सेवन कन्याओं ने किया. इधर कलश शोभा यात्रा के राधा माधव मंदिर खरियानी पहुंचते ही पंडित माधव दास द्वारा कलश को मंदिर के चारों तरफ विधि विधान पूर्वक स्थापित किया गया. राधा माधव मंदिर के गोपाल मंडल ने बताया कि वैशाख पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर इस बार 35वां पाला संकीर्तन का आयोजन किया गया है. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version