अवैध शराब गोदाम से 450 लीटर लीकर जब्त, दो गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ले में बीड़ी पत्ता के गोदाम में आग लगने के बाद दूसरे दिन बड़ा खुलासा हुआ. गोदाम में शराब बनाने के लिए रखा गया 450 लीटर तरल पदार्थ जब्त किया गया है.

By SANJEET KUMAR | July 26, 2025 11:55 PM
an image

पोड़ैयाहाट. थाना क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ले में बीड़ी पत्ता के गोदाम में आग लगने के बाद दूसरे दिन बड़ा खुलासा हुआ. गोदाम में शराब बनाने के लिए रखा गया 450 लीटर तरल पदार्थ जब्त किया गया है. इसमें अवैध कारोबार में शामिल मुख्य बाजार के कमल भगत व सज्जन भगत, जो पिता-पुत्र हैं. गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार निराला के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. बयान में बताया गया है कि सज्जन कुमार भगत के गोदाम में रात करीब 1:30 बजे आग लगी थी. अग्निशमन वाहन के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया था. गुप्त सूचना के अनुसार गोदाम में आग लगने के बाद पता चला कि वहां शराब बनाने वाले तरल पदार्थ का निर्माण किया जा रहा था. गोदाम के बाकी तीन कमरे खाली थे. तरल पदार्थ निर्माण वाली मशीन भी पुलिस के हाथ लगी है. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि कांड संख्या 101/25 दर्ज कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, अमित नामक व्यक्ति शराब का कारोबार कई वर्षों से इसी जगह पर चला रहा था. लोगों के बीच चर्चा का माहौल बना हुआ है कि यह अवैध और गोरखधंधा (अवैध धंधा) कितने दिनों से चल रहा था. साथ ही यह भी चर्चा में है कि क्या पुलिस अधिकारियों को इसकी पहले से सूचना थी या नहीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version