गोड्डा जिला क्रिकेट संघ की और से 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप का उद्घाटन समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी द्वारा किया गया. समाज कल्याण पदाधिकारी एवं प्लस टू उच्च विद्यालय गोड्डा के प्रधानाध्यापक द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर समर कैंप का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्णिमा कुमारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का शारीरिक एवं मानसिक विकाश होता है. सचिव रंजन कुमार ने बताया कि समर कैंप में 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. समर कैंप के दौरान खिलाड़ियों को तकनीकी रूप से दक्ष किया जायेगा. इस दौरान जिले के सीनियर खिलाड़ियों द्वारा बच्चों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण, स्विमिंग, क्विज के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया जायेगा और अंडर 10 एवं अंडर 16 ग्रुप के मैच का भी आयोजन कराया जायेगा. सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. इस अवसर पर कोच विजय कुमार, ऋषिकांत सहित संजीव कुमार, सनोज कुमार, राजीव भंडारी, बीरेंद्र मंडल, सुजीत, प्रभु, आकाश कुमार, अवधेश कुमार, पप्पू शर्मा, कौशल कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें