गोड्डा वन प्रमंडल के तत्वावधान में प्रखंड क्षेत्र के अमौर पंचायत अंतर्गत घोरीकित्ता गांव में 76वां वन महोत्सव सह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह रहीं. कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री को वन विभाग की ओर से प्रतीकस्वरूप एक पौधा भेंट किये जाने के साथ हुई. इसके पश्चात ग्रामीण विकास मंत्री, गोड्डा के डीएफओ बाघ पवन शालीग्राम व मंचासीन जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. वन विभाग की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को लगभग 200 पौधे वितरित किये गये और उन्हें अपने घर तथा आसपास लगाने की अपील की गयी. वहीं, घोरीकित्ता में नव-निर्मित थाना भवन परिसर में ग्रामीण विकास मंत्री, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद और डीएफओ के द्वारा करीब 50 पौधे रोपित किए गए। अपने प्रेरक संबोधन में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है. उन्होंने अपील किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार के नाम एक पौधा लगाकर उसकी देखरेख स्वयं करें. मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर पर्यावरण की रक्षा नहीं की गई तो भविष्य में पानी के लिए युद्ध तक हो सकता है. उन्होंने कहा कि आज 10-20 रुपये प्रति लीटर पानी खरीद रहे हैं, कल सौ ग्राम पानी के लिए सौ रुपये देने पड़ सकते हैं. उन्होंने जल संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बर्बादी अधिक होती है.
संबंधित खबर
और खबरें