हनवारा हाट के दिन भारी वाहनों का परिचालन बना परेशानी का कारण

पूर्व में हुई दुर्घटना के बाद लगी थी रोक, अब प्रशासनिक लापरवाही से फिर बढ़ा खतरा

By SANJEET KUMAR | July 1, 2025 11:35 PM
feature

हनवारा हाट के दिन भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्व में लगे प्रतिबंध के बावजूद अब पुनः हाईवा व एलपी ट्रकों का आवागमन बेधड़क जारी है. मंगलवार को हनवारा में साप्ताहिक हाट लगने के दौरान बड़ी संख्या में खरीदारों की भीड़ उमड़ी, जिसमें झारखंड ही नहीं, बिहार के सीमावर्ती इलाकों से भी लोग पहुंचे थे. हनवारा हाट सड़क से सटा हुआ है, जहां भीड़ के चलते खरीदार अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कर देते हैं. इससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. मंगलवार को भी यही हाल रहा. सड़क पर जाम के कारण राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थिति तब और गंभीर हो गयी, जब हाट के व्यस्त समय में भारी वाहनों का परिचालन चालू रहा. हाईवा और ट्रकों की आवाजाही से सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी और दुर्घटना की आशंका बनी रही. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले हाट के दिन हुई एक गंभीर दुर्घटना में बिकरमपुर निवासी एक युवक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच यह सहमति बनी थी कि हनवारा हाट के दिन भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. कुछ वर्षों तक यह व्यवस्था लागू रही, लेकिन हाल के दिनों में प्रशासन की उदासीनता के कारण फिर से भारी वाहनों का संचालन शुरू हो गया है. इससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका एक बार फिर मंडराने लगी है. स्थानीय नागरिकों एवं दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि हनवारा हाट के दिन भारी वाहनों के परिचालन पर सख्ती से रोक लगायी जाये, ताकि जनसुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version