ठाकुरगंगटी में फ्लाइंग स्कॉट टीम ने बरामद किया 4,34,150 लाख रूपया

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर लगातार चल रहा अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 11:21 PM
an image

ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के मिर्जाचौकी-बोआरिजोर मुख्य मार्ग स्थित परिहार बाबा स्थान के समीप फ्लाइंग स्कॉट की टीम में शामिल पदाधिकारियों ने सघन छापेमारी कर 4, 34,150 रुपया बरामद किया है. टीम में शामिल मेहरमा सर्किल के इंस्पेक्टर हरिकिशोर मंडल, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह, मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार ने वाहन जांच के दौरान राशि बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक सामान को इधर से उधर ना किया जाये, इसको लेकर गहन छापेमारी की जा रही है. इस क्रम में प्रखंड के ही बुधवाचक गांव का रहने वाला साहेब अख्तर पिता नसीम अंसारी के पास से राशि बरामद की गयी है. पूछताछ करने पर श्री अख्तर ने बताया कि सीएसपी का संचालन करता है. पुलिस के अनुसार श्री अख्तर बैंक ऑफ बड़ौदा से राशि लेकर आ रहा था. मामले में छानबीन कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. इस दौरान वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस दौरान थाना के अमन कुमार, अवधेश सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

अब तक बसंतराय, पोड़ैयाहाट व मेहरमा से भी राशि हुई है बरामद :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version